Ghazipur: गाजीपुर जिले में 6 लाख 41 हजार 794 लाभार्थियों को दिया जाएगा फ्री राशन, आज से शुरू होगा वितरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जून माह के पहले सप्ताह में तीन से 15 जून तक छह लाख 41 हजार 794 लाभार्थियों को पांच किलाे प्रति यूनिट (तीन किग्रा गेहूं एवं 2 किग्रा चावल) निश्शुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि शासन की ओर से मुफ्त राशन वितरण की योजना है। इस योजना से जनपद के अन्त्योदय के 59 हजार 537 व पात्र गृहस्थी के पांच लाख 82 हजार 257 कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। यह वितरण जनपद में संचालित हाेने वाले 1533 ग्रामीण व 85 शहरी सस्ते गल्ले की दुकानों से किया जाएगा। इसमें जनपद के कुल छह लाख 41 हजार 794 लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिन कार्ड धारकों का 14 जून तक अंगूठा नहीं लग पाएगा वह 15 जून को आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड या अन्य कोई मान्य अभिलेख तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराकर मोबाइल पर आए ओटीपी का सत्यापन करा निश्शुल्क राशन ले सकते हैं।