Today Breaking News

बरेली जिले में अस्पताल की चौथी मंजिल से 10 साल के बेटे को फेंक कर पिता ने लगाई छलांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गंगाशील अस्पताल में भर्ती मरीज ने आज यानि शुक्रवार 18 जून की दोपहर 10 साल के बेटे संग छत से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  गुलाबनगर का रहने वाला दीपक कश्यप 4 साल पहले तक दुकान चलाता था। मां ने बताया कि वह नशे का आदी था और मानसिक रूप से परेशान था। दुकान बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।


4 दिन पहले उसे गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की शाम उसे डिस्चार्ज किया जाना था। दोपहर में वह 10 साल के बेटे दिव्यांश को गोद में लेकर अस्पताल की छत पर गया और अचानक वहां से छलांग लगा। 4 मंजिला इमारत से नीचे गिर कर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बातचीत में बताया कि मानसिक रूप से परेशान दीपक नशे का आदी हो गया था और इसकी वजह से बीमार रहता था। अस्पताल प्रबंधन ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

'