Ghazipur: सवारी ढो रही बेकाबू एंबुलेंस ने मारी टक्कर दो की हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव के पास मंगलवार की सुबह सवारी ढो रही एंबुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर मारकर एंबुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर भागने लगा और आगे जाकर एक अन्य युवती को भी टक्कर मार दी, जिससे वो भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को उपचार हेतू भेजा गया। जहां से युवक कोमऊ रेफर कर दिया गया है।
जलालाबाद गांव निवासी पंकज राम 25 बाइक से कहीं जा रहा था, तभी देवां गांव के पास निजी सवारी ढो रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में एंबुलेंस ने आगे जाकर शिवपुर निवासिनी निरमा कुमारी आयु 19 वर्ष पुत्री लखंदर राम को भी टक्कर मार दी। जिसमें वो भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
युवती को निजी अस्पताल ले जाया गया, वहीं युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मऊ रेफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अमारी गेट के पास से एंबुलेंस को धर दबोचा और थाने लाई। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि युवक हालत अब तक गंभीर है।