Ghazipur: डीडीयू- दिलदारनगर पैसेंजर ट्रेन को कल से चलाये जाने की सूचना जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को केवल एक फेरी में चलाये जाने की सूचना से क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी बनी है। लोगों ने हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजकर दो शिफ्ट संचालन कराये जाने की मांग की है।
पूर्व मध्य रेल के रूट पर बंद की गयी डीडीयू- दिलदारनगर पैसेंजर ट्रेन को पुनः 5 जून से दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच चलाये जाने की सूचना जारी की गयी, लेकिन इस बार केवल एक शिफ्ट में डी-टी रूट पर चलेगी और वह भी केवल शाम को। ट्रेन डीडीयू से सुबह 6:15 बजे चलकर, कुछमन, सकलडीहा, धीना, जमानियां, दरौली होते हुए 7:45 बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंचकर खड़ी रहेगी।
शाम के समय 4:45 दिलदारनगर से खुलकर ताड़ीघाट तक एक फेरा चलेगी और फिर दिलदारनगर पहुंचकर यह ट्रेन 7:35 बजे खुलकर डीडीयू के लिए रवाना हो जायेगी। इसपर रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य दिलीप कुमार जायसवाल व ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से डीटी पैसेंजर ट्रेन को सुबह में भी दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच चलाने की मांग की है।