Today Breaking News

लखनऊ में शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुर्नवास विश्वविद्यालय में देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम तैयार, CM योगी करेंगे लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने जाने जा रही है। राजधानी लखनऊ में शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुर्नवास विश्वविद्यालय में दिव्यांगों के लिए खास तौर पर एक भव्य स्टेडियम तैयार हो गया है। अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका लोकार्पण करवाया जाएगा। 

CM योगी

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह का दावा है कि पूरे भारत में खासतौर पर सिर्फ दिव्यांगों के लिए यह अपनी तरह का पहला स्टेडियम होगा। उन्होंने बताया कि  स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए पैरा ओलम्पिक, दिव्यांगों के लिए एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन भी हो सकते हैं।  इसमें बैडमिंटन, बास्केटबाल, कुश्ती के अलावा जिम व एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया गया है। स्टेडियम में फुटबाल के मैच भी खेल सकेंगे। रात में खेल के लिए  फ्लड लाईट्स भी लगायी गयी हैं। खेल के आयोजनों के लाइव प्रसारण भी होंगे।


लखनऊ में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कालेज बनेगा

दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि लखनऊ में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कालेज बनवाया जाएगा। मेडिकल कालेज में दिव्यांगता आने के कारणों पर शोध और अध्ययन तो होगा ही साथ ही दिव्यांगों का समुचित उपचार भी होगा। मेडिकल कालेज के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुर्नवास विश्वविद्यालय


बचपन से बधिर सौ बच्चों को काकलियर इम्पलांट का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि बचपन से बधिर यानि न सुन सकने वाले बच्चों के कान में आपरेशन करके काकलियर इम्पलांट लगाए जाने की दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजना और विस्तार लेगी। चालू वित्तीय वर्ष में ऐसे करीब सौ आपरेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। एक आपरेशन पर छह लाख रूपये का खर्च आता है और यह पूरी राशि प्रदेश सरकार वहन करती है। उन्होंने बताया कि अभी तक 29 बच्चों के आपरेशन के आवेदन आ चुके हैं। पिछले साल भी करीब सौ बच्चों का आपरेशन करवाया गया था।

'