Ghazipur: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 26 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में गड़बड़ी, संशोधन शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने वाले करीब 26 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में गड़बड़ निकली है। जिसके कारण इन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है। शासन ने इसकी सूची कृषि विभाग को भेज दी है। किसान ब्लाक पर जाकर बैंक खाते का नंबर सही करा सकते है। वहीं किसान आधार कार्ड की गलती को घर बैठे हीं दूर कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में तीन किश्त में छह हजार रुपये मिलते हैं। योजना में पांच लाख 10 हजार किसानों ने अब तक पंजीकरण कराया है। हालांकि अभी केवल चार लाख 52 हजार 322 किसानों के खातों में ही किश्त का पैसा पहुंचा है। बैंक खातों व आधार नंबर से जुड़ी समस्या होने के कारण बाकी किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंच रहा है। जिन किसानों के बैंक खातों में दिक्कत है, उनकी सूची शासन द्वारा कृषि विभाग को भेजी जा रही है। जिले में 26 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में गड़बड़ी मिली है।
अब कृषि विभाग इन खातों को सहीं कराने में जुटा है, जिससे सभी किसानो को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाए। गड़बड़ी मिलने वाले खातों की सूची शासन की ओर से जिले के अधिकारियों को भेज दी गई है। अब विभाग की ओर से इस सूची के आधार पर किसानों के बैंक खातों के नंबर व नाम को सुधार कराने के लिए के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। किसान ब्लाक पर जाकर भी इसका सुधार करा सकते है, वहीं विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों की बैंक से जुड़ी गलतियों में संशोधन करेंगे। जिससे सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके।