Ghazipur: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश - अब पूर्व प्रधान पर दर्ज होगा गबन का मुकदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जनपद के मरदह ब्लाक अंतर्गत तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर में 6 लाख 15 हजार के गबन के आरोपित पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रभान यादव पर 2 वर्ष बाद अब मुकदमा दर्ज होगा। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने इस संबंध में डीपीआरओ रमेशचंद्र उपाध्याय को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी ने दो साल पहले जांच की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब दैनिक जागरण जागरण के समाचार पत्र में 16 जून के अंक में पेज नंबर 4 पर प्रकाशित खबर को लेकर जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया है।
मरदह ब्लाक के तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर गांव निवासी योगेंद्र यादव ने दो वर्ष पूर्व ग्रामप्रधान चंद्रभान यादव के खिलाफ प्रार्थना-पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि ग्रामप्रधान द्वारा 240 शौचालय के नाम पर 12 लाख तीस हजार रुपये गबन किया गया था। उस प्रार्थना-पत्र पर तत्कालीन डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी। जांच टीम द्वारा गहनता से जांच करने पर 6 लाख 15 हजार रुपये का गबन सिद्ध हुआ। बावजूद इसके मुकदमा दर्ज नहीं हो सका।
इधर, आरोपित द्वारा मंडलायुक्त के न्यायालय में अपील दाखिल की गई फिर वहां से अपील को निरस्त करते हुए मंडलायुक्त ने पत्रावलियां डीएम के यहां वापस भेजते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। फिर भी कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया। सात जून को योगेंद्र यादव ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर शिकायत की। डीएम ने आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश डीपीआरओ को दिया है।
गबन के इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली गई। जिला पंचायत राज अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।-एमपी सिंह, जिलाधिकारी।