Today Breaking News

Ghazipur: आसमान में काले बादलों की चादर और फिर झमाझम बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मौसम को लेकर फिर उहापोह की स्थिति बनी गयी है। जहां गुरुवार की सुबह लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ा, तो वहीं शाम को तेज बरसात से लोगों को काफी राहत मिली। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी करीब ग्यारह बजे के आस-पास तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बना रहा। इसके बाद आसमान में काले बादल उम़ड़ते-घुमड़ते नजर आये। हवा तो बंद रही, लेकिन मौसम में नमी होने के चलते गर्मी कम महसूस हुई। मौसम का बदलाव निरंतर बना हुआ है।

दो-तीन दिन बाद हुई फिर बरसात से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं शहरवासियों को एक बार फिर से जल जमाव व कीचड़ का सामना करना पड़ा। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी थी। वहीं करीब नौ बजे के बाद तेजी से काले बादलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे पूरा आसमान इन काले बादलों की चादर से ढक गया और करीब ग्यारह बजे के बाद अचानक तेज बरसात शुरू हो गयी है। 


बारिश शुरू होते ही सड़क से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। बारिश करीब डेढ़ घंटे तक होती रही। बारिश तेज होने के चलते हर तरफ सड़कों पर जल जमाव का नजारा बन गया। जब बारिश रुकी, तो लोगों को सड़कों पर लगे पानी से होकर जाना पड़ा। शहर के मिश्रबाजार, चीतनाथ, कचहरी रोड, रौजा राष्ट्रीय मार्ग, खोवामंडी, चीतनाथ, तुलसिया का पुल आदि कई जगहों पर जल जमाव हो गया। मानसूनी बरसात ने हर किसी को राहत दी। 

इधर मंगलवार से गुरुवार की सुबह तक बारिश नहीं होने से जेठ की गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया था। लोग बस आसमान की ओर देख बारिश होने की आस लगाये थे। ऐसे में गुरुवार की शाम दो बार और फिर शुक्रवार को अपराह्न हुई बरसात ने गर्मी झेल रहे लोगों को राहत पहुंचायी। बारिश होने से इधर धान की नर्सरी डाले किसानों के चेहरे पर भी खुशी दिखी। इन दिनों धान की नर्सरी के लिए पानी की काफी आवश्यकता है।

'