Today Breaking News

Ghazipur: चोरी की 3 बाइक, असलहा और 13 मोबाइल के साथ पांच गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली सैदपुर, व0उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी  मय टीम द्वारा दिनांक 15.06.2021 को 05 नफर अभियुक्तगण को जोगीवीर तिराहा से समय 04.30 PM बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के पास से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस,13 अदद मोबाइल, 790/- रुपया नगद व 03 अदद वाहन मो0सा0 (02 अदद HF DELULUX सफेद व काले रंग व 01 अदद मो0सा0 बजाज डिस्कवर बिना रजिस्ट्रेशन नं0 के) बरामद किया गया। कडाई से पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आने जाने वाले राहगीरो का मोबाईल/अन्य सामान छीन/चोरी कर बेचकर पैसा कमाकर मौजमस्ती करते है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 167/21 धारा 41/411/413/414/419/420/401 भादवि व मु0अ0सं0 168/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।


'