Ghazipur: तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी की एटीएस में हुई तैनाती, गाजीपुर से विदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लखनऊ से गाजीपुर आए पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी की एक साल बाद फिर लखनऊ वापसी हो गई। गाजीपुर से उनका लखनऊ एटीएस में तबादला हो गया और अब वे लखनऊ में एटीएस की एक महत्वपूर्ण टीम को बतौर डिप्टीएसपी एटीएस लीड करेंगे।
तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के तौर पर राजीव द्विवेदी ने पंचायत चुनाव में सबसे संवेदनशील इलाके में बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों के खिलाफ भी कई कार्रवाई की। उनके एटीएस लखनऊ की स्थानांतरण की सूचना पर कई लोगों ने विदाई और बेहतर पारी के लिए बधाई दी। के लिए हो गया है।
रविवार को कोतवाली परिसर में उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। कोतवाल आशेषनाथ सिंह, एसएसआई राजीव त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर लालता यादव, भानुप्रताप मिश्रा सहित थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अपने विदाई समारोह क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने अपने काम करने वाले सभी पुलिसकर्मी साथियों के प्रति आभार जताया। कहा कि गाजीपुर में कोई चैलेंज नहीं बस आत्मविश्वास मजबूत होना चाहिए। सभी साथियों को लगन व ईमानदारी से दिल लगाकर कार्य करने की नसीहत दी।