Today Breaking News

Ghazipur: सीएचओ निशा यादव ने दी तहरीर, कोविड वैक्सीनेशन के दौरान मारपीट का लगाया आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाखरपुर में सीएचओ पद पर तैनात कटैला की निशा यादव ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें उसने आरोप वैक्सीनेशन कार्य के दौरान एक लड़की द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दिए गए तहरीर में सीएचओ ने आरोप लगाया है कि मैं बीते 24 जून को प्राथमिक विद्यालय जंजीरपुर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य कर रही थी। यहां अधिक भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान इसी गांव की एक लड़की वहां जल्दबाजी में आई और कहने लगी कि मेरा टीका पहले लगेगा। जबकि बाकी लोग एक लाइन में खड़े थे। 


बावजूद इसके लड़की सबसे आगे आकर टीका लगाने के लिए कहने लगी। भीड़ में उसने मेरा हाथ हिला दिया, जिससे सुई लगाते समय लाभार्थी को चुभ गई। जब मैने उस लड़की को लाइन में लगने के लिए कहा तो दुव्यर्वहार करते हुए मुझ पर चप्पल से मारने के साथ ही मेज पर रखे मोबाइल से भी मुझपर प्रहार किया। अतः प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़ित निशा यादव ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

'