Ghazipur: ग्राम पंचायतों की रिक्त सीटों पर नामांकन को जुटे प्रत्याशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में विभिन्न कारणों से असंगठित रही ग्राम पंचायतों के सदस्यों के लिए रविवार को नामांकन किया गया। शहर से लेकर देहात तक सभी विकासखंडों पर लगभग 500 ग्राम पंचायतों से जुड़े प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से सदस्य पद के लिए नामांकन किया।
इन सभी सीटों पर 12 जून को चुनाव होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और ग्राम पंचायत सदस्यों के कई पदों पर निर्विरोध के आसार दिख रहे हैं। वहीं प्रधान और बीडीसी के रिक्त पदों पर एक से अधिक नामांकन दाखिल हुए जिन पर मतदान की संभावना प्रबल है।
जनपद में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 15169 पद में 5659 पदों पर चुनाव आयोग ने गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी कियाहै। इसके लिए चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री के बाद रविवार को प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए। नामांकन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कई प्रधान अपने वार्डों के गठन को पूरा करने के लिए सदस्यों को नामांकन करवाने पहुंचे। इसके अलावा कुछ वार्ड में देर शाम तक नामांकन के लिए जिद्दोजहद होती रही। नामांकन के बाद शाम पांच बजे तक विकास खंड कार्यालय पर भीड़ जुटी रही।
इसके अलावा इन प्रपत्रों की जांच 5 बजे से शुरू हो गई। नाम वापसी 7 जून सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। वहीं प्रतीक आवंटन 7 जून दोपहर 3 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान 12 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, मतगणना 14 जून को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक के तिथि निर्धारित की गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी ब्लाकों के आरओ और एआरओ मुस्तैदी से डटे रहे।