Ghazipur: युवाओं के टीकाकरण पर ब्रेक, सोमवार से बुक होगा स्लाट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक जून से जोरशोर से शुरू किया गया 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण का शोर तीन दिन में ही थम गया। 30 मई को आनलाइन बुक कराए गए स्लाट के अनुसार एक से तीन जून तक सारे युवाओं को टीका लगा दिया गया। वहीं स्लाट बुक नहीं होने से चार जून से टीकाकरण बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब सोमवार से फिर से स्लाट की बुकिग शुरू होगी। इसके बाद युवाओं को टीका लगाया जाएगा।
45 वर्ष से ऊपर वालों को कोविड-19 टीका पहले से लगाया जा रहा है। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर वालों को टीका लगाने का ऐलान किया, लेकिन यह सभी जिले में शुरू नहीं हो सका, जिसमें गाजीपुर भी शामिल है। फिर एक जून से प्रदेश के सभी जिले में 18 प्लस वालों का टीकाकरण शुरू हुआ। इसके लिए 30 मई को आनलाइन स्लाट बुक कराना था। टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। केवल तीन घंटे में ही एक से तीन जून तक के सारे स्लाट बुक हो गए। इसके बाद स्लाट के अनुसार एक जून से युवाओं को टीका लगना शुरू हुआ। उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 25 केंद्र बनाए थे। इसमें जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लाकों के 16 सीएचसी व पीएचसी शामिल थे। कर्मचारियों के लिए पांच कार्यस्थल और 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए दो केंद्र भी शामिल थे। युवाओं को उम्मीद थी कि तीन जून के बाद फिर से स्लाट की बुकिग शुरू होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
18 से 44 वर्ष वालों का जितना स्लाट बुक था, तीन जून तक उन्हें टीका लग गया। अब सोमवार से स्लाट बुक होंगे। उसके बाद टीकाकरण किया जाएगा।- डा. उमेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।