Today Breaking News

Ghazipur: 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने को तैयार हो रहा खाका, 11वीं में पहुंचेंगे छात्र

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इससे जिले के 91,064 विद्यार्थी 10वीं से प्रमोट होकर सीधे 11वीं में पहुंच जाएंगे। इसके लिए पूर्व की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा। परिषद ने जिले में 10वीं के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षा व प्री-बोर्ड परीक्षा सहित उनके नौवीं की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक को वेबसाइट पर पहले ही अपलोड करवा लिया है।

कोरोना की पहली लहर के बीच जैसे-तैसे बोर्ड परीक्षा संपन्न करा ली गई थी, केवल मूल्यांकन कार्य फंस गया था। बाद में उसे भी किसी तरह करा लिया गया। देर से ही सही, परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस बार पंचायत चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा का आगे टाल दिया गया। आगे भी परीक्षा के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा का विकल्प तलाशना शुरू किया। तय हुआ कि 10वीं की अर्धवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा और उनकी नौवीं की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर विद्यार्थियों का आकलन किया जाए, और उसे आधार बनाते हुए उन्हें 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए।


इस बार बने थे 253 केंद्र: इस वर्ष 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें नौ राजकीय, 76 अशासकीय व 168 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यालयों ने अपने यहां फर्नीचर, सीसी कैमरे, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य संसाधन जुटाए, जिसमें लाखों रुपये खर्च हो गए। अब परीक्षा न होने पर सब बेकार जाएगा। अपने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनवाने के लिए वित्तविहीन विद्यालय संचालकों ने एड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगा दिया, लेकिन परीक्षा निरस्त होने से अब वह काफी मायूस हैं।


बोर्ड तैयार कर रहा खाका: बिना परीक्षा दिए 10वीं के विद्यार्थियों को 11वीं में किस तरह प्रमोट करना है? बोर्ड इसका खाका तैयार कर रहा है। शीघ्र ही इस पर निर्णय फाइलन हो जाएगा। जिले के सभी विद्यालयों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। - डा. ओपी राय, डीआइओएस।

'