वाराणसी की नई जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं बीजेपी की पूनम मौर्या, मिला सर्टिफिकेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या जिला निर्विरोध निर्वाचित होने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मंगलवार को इस मौके पर उपस्थित लक्ष्मण आचार्य एमएलसी अवधेश सिंह विधायक सुरेंद्र सिंह विधायक हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र सिंह जीतू जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह जिला महामंत्री संजय सोनकर देवेंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर वीरेंद्र मौर्या आदि भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो चुका था। सिर्फ औपचारिकता का निर्वहन होना शेष था। आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पर्चा वापसी निर्धारित दिन था। इस अवधि के समाप्त होने यानी दोपहर तीन बजे के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूनम मौर्या को अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करने के साथ ही जीत का सर्टिफिकेट दिया गया।
दूसरी तरफ नए अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी में जिला पंचायत जुटा हुआ है। सदन की समस्त कुर्सी को ठीक किया जा रहा है तो वही डाॅयस को भी नया लुक देने की तैयारी चल रही है। भवन की रंगाई पोताई का कार्य भी अंतिम दौर में है। शासन से शीघ्र ही शपथ ग्रहण की तिथि घोषित की जाएगी। इसके बाद सदन की पहली बैठक आहुत होगी। समितियां गठित होंगी।
नए अध्यक्ष के सामने होंगी बहुतायत चुनौतियां
नए अध्यक्ष के सामने बहुत सी चुनौतियां होंगी। सबसे अधिक चुनौती अपूर्ण कार्यों को पूरा कराना होगा। इसके साथ ही ठेकेदारों के बकाया धनराशि को जारी करना भी होगा। सदन में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को सपोर्ट होगा तो वहीं सामने मजबूत विपक्ष के रूप में सपा, कांग्रेस, बसपा पार्टी से जुड़े प्रत्याशी भी होंगे।