Today Breaking News

वाराणसी में बदमाशों ने पीएनबी बैंक के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और लाखों रुपये भी लूटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. फूलपुर थाना क्षेत्र के सिधुरिया गांव के सामने बुधवार की शाम पीएनबी बैंक के फूलपुर शाखा प्रबंधक को गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने गोली मारने के बाद स्कोर्पियो में रखे लाखों रुपये भी लूट ले गए। घटना बुधवार की शाम 6 बजे के लगभग की है। पिंडरा बाईपास पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर फूलचंद राम को मारने वाले मैनेजर के परिचित ही बताए जा रहे हैं। हमलावर पहले दूसरी स्कार्पियो से आए थे। मैनेजर के कहने पर ही उनकी स्कार्पियो में बैठ गए और हत्या के बाद अपनी स्कार्पियो से फरार हो गए। मैनेजर जौनपुर के जलालपुर के कुसियां गांव के रहने वाले थे।

स्कार्पियो चला रहे ड्राइवर संजय पटेल के अनुसार करखियांव के पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने शाम करीब पांच बजे उसे गाडी़ लेकर बुलाया था। वह गाड़ी लेकर पहुंचा तो मैनेजर ने वाराणसी चलने के लिए कहा। मैनेजर रास्ते में कैथोली गांव के पास एक अन्य स्कार्पियो को खड़ी देखकर ड्राइवर को रुकने के लिए गाड़ी रुकी तभी वहां मैनेजर के इशारा करने पर दूसरी स्कार्पियो में सवार दो लोग उसकी गाड़ी में ही आकर बैठ गए। 


दोनों के बैठने के बाद यूटर्न लेकर हाईवे की तरफ चलने को मैनेजर ने बोला। तब चालक ने थोड़ा एतराज किया कि साहब बनारस बोलकर अब कहां ले जा रहे, तो मैनेजर ने कहा कि तुमसे किराये से मतलब। इसके बाद ड्राइवर हाइवे से जौनपुर की तरफ चल दिया। करीब तीन किलोमीटर आगे बढ़े होंगे सिंधुरिया गांव के पास दूसरी स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर मैनेजर की गाड़ी को रोक लिया। इसी बीच पहले से बैठे लोगों ने मैनेजर को गोली मार दी और उनके पास रखा बैग लूटकर अपनी स्कार्पियो से जौनपुर की तरफ फरार हो गए। 


सूचना पर एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, सीओ अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा व कठिराव चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और ड्राइवर संजय कुमार तथा साथ में गए सुनील पटेल दोनों निवासी फूलपुर से पूछताछ कर जानकारी लेने में जुटे रहे।


स्कार्पियो चला रहे ड्राइवर संजय पटेल के अनुसार करखियांव के पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने शाम करीब पांच बजे उसे गाडी़ लेकर बुलाया था। वह गाड़ी लेकर पहुंचा तो मैनेजर ने वाराणसी चलने के लिए कहा। मैनेजर रास्ते में कैथोली गांव के पास एक अन्य स्कार्पियो को खड़ी देखकर ड्राइवर को रुकने के लिए गाड़ी रुकी तभी वहां मैनेजर के इशारा करने पर दूसरी स्कार्पियो में सवार दो लोग उसकी गाड़ी में ही आकर बैठ गए। दोनों के बैठने के बाद यूटर्न लेकर हाईवे की तरफ चलने को मैनेजर ने बोला। तब चालक ने थोड़ा एतराज किया कि साहब बनारस बोलकर अब कहां ले जा रहे, तो मैनेजर ने कहा कि तुमसे किराये से मतलब। 


इसके बाद ड्राइवर हाइवे से जौनपुर की तरफ चल दिया। करीब तीन किलोमीटर आगे बढ़े होंगे सिंधुरिया गांव के पास दूसरी स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर मैनेजर की गाड़ी को रोक लिया। इसी बीच पहले से बैठे लोगों ने मैनेजर को गोली मार दी और उनके पास रखा बैग लूटकर अपनी स्कार्पियो से जौनपुर की तरफ फरार हो गए। सूचना पर एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, सीओ अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा व कठिराव चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और ड्राइवर संजय कुमार तथा साथ में गए सुनील पटेल दोनों निवासी फूलपुर से पूछताछ कर जानकारी लेने में जुटे रहे।


प्रबंधक के शव को रखकर बसपाइयों ने किया चक्का जाम

बैंक प्रबंधक की हुई हत्या को लेकर आक्रोशित बसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व परिजनों ने शव को बीच सड़क रखकर वाराणसी जौनपुर मार्ग पर कथौली गांव के सामने चक्का जाम कर दिया। रात्रि 10 बजे से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन मध्य रात्रि तक चलता रहा।। पुलिस जब घटना की जानकारी परिजनों को दी तो इसकी जानकारी बसपा और भीम आर्मी के लोगों को हो गई और परिजनों को लेकर पहले पीएचसी पिंडरा पहुंचे और वहां से शव को लेकर थाने पर न पहुंचकर सीधे कैथोली स्थित हाईवे पर पहुंच गए। 


वहीं शव को बीच सड़क रख धरना प्रदर्शन करने लगे। धरना दे रहे लोग पुलिस के ऊपर हत्या के बाद तेज कार्यवाही न करने तथा बदमाशों के गिरफ्तार करने व मुआवजा की मांग को लेकर धरना देने लगे। धरना के चलते वाराणसी जौनपुर मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे एसपीआरए , सीओ व इंस्पेक्टर फूलपुर ग्रामीणों व बसपाइयों को समझाने में लगे रहे। मध्य रात्रि तक धरना चलता रहा। मौके पर आसपास के थाना क्षेत्र के पुलिस बल के अलावा भारी संख्या में महिला व पुरुष बल पहुंच गए थे।

'