बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: सपा से आनंद, भाजपा से सुप्रिया का नामांकन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी न्यायालय में गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद चौधरी व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुप्रिया चौधरी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव को चार सेटों में नामांकन पत्र सौंपा। इसमें दोनों दलों के शीर्ष नेता भी शामिल हुए। इस दौरान कलेक्ट्रेट में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रत्याशियों के साथ केवल प्रस्तावक व अनुमोदक को ही जाने की अनुमति दी गई।
भाजपा प्रत्याशी सुप्रिया सुबह करीब 11.15 बजे नामांकन करने के लिये जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचीं। उनके साथ मंत्रीद्वय उपेंद्र तिवारी व आनंद स्वरूप शुक्ला, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक संजय यादव, सुरेंद्र सिंह, शिव दयाल चौधरी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे। साथ में आए समर्थकों को टीडी कालेज चौराहे के पास मुख्य गेट के बाहर ही रोक दिया गया। उन्होंने अपने प्रस्तावक व अनुमोदक के साथ चार सेट में पर्चा भरा।
इनके नामांकन के कुछ देर बाद ही दोपहर करीब 12:30 बजे सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी भी अपना पर्चा दाखिल करने सभी प्रस्तावक और अनुमोदकों के साथ पहुंचे। उन्होंने भी चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके साथ पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद राय, मोहम्मद रिजवी, सनातन पांडेय, सयुस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, जय प्रकाश अंचल, सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव, सुभासपा प्रवक्ता सुनील सिंह समेत समाजवादी पार्टी व सुभासपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय बीराम ने बताया कि जांच के बाद सभी पर्चे वैध पाए गए हैं।
तीन दशक के अनुभव से चलेगा जिला पंचायत
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दोनों प्रत्याशियों को तीन दशक का अनुभव है। निर्वाचन कार्यालय की मानें तो सुप्रिया की आयु महज 30 वर्ष तो आनंद की उम्र 33 वर्ष है। दो नामांकन पत्र दाखिल होने से तय हो गया है कि अगले पांच साल जिला चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं में किसी एक के हाथों में जाने वाली है।