Today Breaking News

गोरखपुर-लखनऊ और गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी समेत 30 निरस्त ट्रेनों को मिली हरी झंडी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-लखनऊ और गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी सहित अप्रैल और मई में निरस्त 30 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से अगले आदेश तक चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार दस जून से विभिन्न तिथियों से पूर्व निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग पर इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कोच लगेंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

इसल‍िए बंद हुआ था संचालन

बढ़ते संक्रमण के बीच लोकल रूट पर अधिकतर ट्रेनें घाटे में चलने लगीं। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने दर्जनों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। अब जब कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, तो यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रथम चरण में निरस्त 70 फीसद एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे पैसेंजर (सवारी गाडिय़ों) ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।


गोरखपुर रूट की ट्रेनों का इन तिथियों से शुरू होगा संचालन

05203 बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस 10 जून से।


05204 लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस 13 जून से।


05070 ऐशबाग- गोरखपुर स्पेशल 13 जून से।


05069 गोरखपुर- ऐशबाग स्पेशल 14 जून से।


05104 मंडुवाडीह- गोरखपुर एक्सप्रेस 15 जून से।


05103 गोरखपुर- मंडुवाडीह एक्सप्रेस 15 जून से।


02531 गोरखपुर- लखनऊ एक्सप्रेस 11 जून से।


02532 लखनऊ- गोरखपुर एक्सप्रेस 11 जून से।


05009 गोरखपुर- मैलानी स्पेशल 10 जून से।


05010 मैलानी- गोरखपुर एक्सप्रेस 11 जून से।


05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद 10 से 24 जून तक।


05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर 12 से 26 जून तक।

'