Today Breaking News

Ghazipur: गलाघोंटू बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को लगेगा टीका, गाजीपुर में 6500 वैक्सीन मिली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा किनारे के 120 गांवों के पशुओं का अब गलाघुटने से अब मौत नहीं होगी, क्योंकि पशुपालन विभाग गलाघोंटू बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं को टीके लगाएगा। इस अभियान के लिए गाजीपुर में 6500 वैक्सीन विभाग को मिल गई है। विभाग की ओर वैक्सीन के लिए डिमांड किया गया है। वैक्सीन आने के बाद सभी पशुओं को टीका लगाया जाएगा। पशु विभाग घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेगा और उन्हें कवच की डोज देगा। इसके लिए पशु मुख्यचिकित्साधिकारी डा. रविंद्र प्रसाद ने सभी को निर्देशित कर दिया है।

गाजीपुर में पशु विभाग की पहल पर गंगा किनारे के गांवों के पशुओं को गलाघोंटू के टीका लगाए जाएंगे। पशुपालकों से संपर्क कर अभियान को धार दी जाएगी और पशुओं में खतरनाक बीमारी को रोका जाएगा। बीमारी की रोकथाम अगर समय रहते न की जाए तो पशु की जान भी जा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है इस बीमारी से ग्रस्त पशु की 24 घंटे में ही मौत हो जाती है। 


इसलिए गलघोटू बीमारी के प्रति पशुपालकों को सचेत रहना बहुत जरूरी है। सिर्फ टीकाकरण से ही इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है। पशुपालन विभाग की ओर से पहले गंगा किनारे के गांवों में गलाघोटू के टीका लगाने की योजना बनाई है। पशु विभाग की ओर से वैक्सीन ब्लाकों पर स्थित सरकारी पशु अस्पतालों में भेज दी गई है। पशुपालकों की सुविधा के लिए घर-घर जाकर पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। ताकि टीके लगवाने के लिए पशु को पशुपालन केंद्र में न ले जाने पड़ें।

'