Ghazipur: अखिलेश यादव ने गाजीपुर सपा टीम से की भावनात्मक अपील, सुभाष पासी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन होने के बाद चुनाव के लिए सरगर्मी चरम पर है। पहली बार समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव को अपने प्रतिष्ठा का विषय बनाया है।
जिस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्वंय रविवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर गाजीपुर के टीम से मुलाकात कर एक भावनात्मक अपील किया। अपील कर उपस्थित जिला पंचायत सदस्यो और गाजीपुर के वरिष्ठ नेताओ की टीम को भावभिभोर कर दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने सभी जिला पंचायत सदस्यो से एक-एक कर बंद कमरे में वार्ता किया। फिर कोर-कमेटी के नेताओ से भी अकेले में वार्ता कर जीत का मंत्र दिया।
सूत्रो के अनुसार इस गोपनीय बैठक में सैदपुर विधायक सुभाष पासी के अगुवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव समाजवादी पार्टी लड़ेगी। सपा सुप्रीमो से वार्ता के बाद सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गद-गद दिखे। नवनिर्वाचित सदस्यो ने अपना सारा सुख-दुख सपा सुप्रीमो के सामने कहा, जिसपर अखिलेश यादव ने उन्हे आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओ का मैं व्यक्तिगत रूप से समाधान करूंगा आप पार्टी को जिताये।
ज्ञातव्य है कि भाजपा से डॉ. विजय यादव पत्नी वंदना यादव का टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओ में काफी सक्रियता बढी है इसके बाद सपा सुप्रीमो ने भी नवनिर्वाचित सदस्यो का पीठ ठोक दिया है। अब देखना है कि तीन जुलाई को मतदान के दिन अखिलेश यादव का गुरूमंत्र कितना काम करता है।