Ghazipur: बारिश के बाद बदन को झुलसा देने वाली धूप ने बढ़ाई उमस, परेशान जनजीवन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारिश के बाद सोमवार को धूप निकलने से लोगों को भीषण गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा। इसके चलते तापमान कुछ ज्यादा तो बढ़ोतरी नहीं हुई, मगर गर्मी व उमस ने हर किसी को बेहाल कर दिया। सुबह से निकली धूप और दिन में बढ़ी उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर होते रहे। तेज धूप के साथ सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री पर बना रहा।
मानसून के बीच गर्मी रह-रहकर अपना असली रूप दिखा रही है। बारिश के बंद होने पर दूसरे दिन सोमवार को पूरे दिन लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। बदन को झुलसा देने वाली धूप और उमस से हर कोई बेहाल नजर आया। अगर इसी तरह धूप निकलती रही, तो पारा चढ़ने के साथ ही लोगों का घर से निलना तक मुश्किल हो जायेगा। सोमवार का दिन होने की वजह से सड़कों पर चहल-पहल बनी रही, पर धूप बीच-बीच में परेशान करती रही।
इससे बचने के लिए लोग छाता व गमछा लगाकर आते-जाते देखे गये। गर्मी से बचने के लिए लोग पूरे इंतजाम के साथ निकले। वहीं बीच-बीच में आसमान में बादलों की आवाजाही से बारिश होने का कयास लगाया जाता रहा। इधर दो दिन पूर्व हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी। पर सुबह से ही हुई खिली धूप ने हर किसी को बेहाल कर दिया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा था, वैसे-वैसे धूप की तपिश असहनीय होती जा रही थी। दोपहर तक तो चिलचिलाती धूप का कहर बरपने लगा। बीच-बीच में आसमान में बदलों के आ जाने से थोड़ा धूप-छांव होता रहा। गर्मी की वजह से हर तरफ लोगों को बेहाल होते देखा गया।