Today Breaking News

Ghazipur: आदर्श गांव में प्रगट हुई जटाधारी देवी और फिर पहुंच गए कोतवाल विमल मिश्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श गांव की फिजां में रविवार की सुबह गांव में नीम के पेड़ के पास सति मां के प्रगट होने का शोर सुनाई देने लगा। फिर क्या था, जिसके कानों तक यह शोर पहुंचा, उसके कदम देवी के दर्शन के लिए मौके की तरफ बढ़ गए। देवी मां के प्रगट होने की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और भीड़ को वहां से हटाया। अचानक देवी के प्रगट होने की लोगों में चर्चा होती रही। कुछ जहां देवी इस के रूप को सच मानते रहे, वही कई इस रूप के पीछे कोई बड़ा खेल होने का कयास लगाते रहे।

हुआं यूं कि रविवार की सुबह आदर्श गांव में स्थित एक नीम के पेड़ के पास सति माई के प्रगट होने का शोर शुरु हुआ। इस बात की जानकारी जिन महिला-पुरुषों को हुई, वह मौके के लिए घर से निकल पड़े। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। मौके पर नीम के पेड़ के पास लोगों को देवी मां को चौरा जैसा दृश्य दिखाई दिया। पेड़ पर सिंदूर के टिका लगा होने के साथ ही देवी कई तस्वीर भी रखी हुई थी। 

जटाधारी देवी मां बार-बार दावा कर रही थी सांप डसे कई लोगों को मैने बचाया है। किसी को भी साप डसता है तो मैं उसे जीवन दान दे सकती है। भले ही चार दिन पहले ही किसी को सर्प ने क्यों न डसा हो। बार-बार कहती रहीं मेरे बारे और जानना है तो मुम्बई चलों। विभिन्न समस्याओं से परेशान लोग हाथ जोड़कर देवी मां का दर्शन-पूजन करने लगे। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर बाद में सदर कोतवाल विमल मिश्रा भी वहां पहुंचे। 


कोरोना को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया। देवी मां बार-बार इस बात से नाराज होती रही कि पुलिस को किसने सूचना दी। लोगों को आशीर्वाद देती हुई देवी मां घर में चली गई। अचानक देवी के प्रगट होने की लोगों में चर्चा हो रही है। कुछ जहां देवी के इस रूप से सही मानते रहे। 


वहीं तमाम लोग इस रूप के पिछे किसी बड़े षड्यंत्र का कयास लगाते रहे। वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि देवी के प्रगट होने की जानकारी होने पर हम लोग यहां आए थे, लेकिन ऐसा कोई चमत्कार नहीं दिखा। आपको बता दें कि देवी के रूप में प्रगट होने वाली महिला आदर्श गांव निवासी संदीप प्रजापति की पत्नी है। संदीप करीब ढाई वर्ष पहले पत्नी के साथ मुम्बई गए थे। मुम्बई के बोइसर के भीमनगर में रहते है। वहां पर किसी ग्लास लगाने वाली कंपनी में काम करते है। आज ही पत्नी के साथ घर लौटे है।

'