Today Breaking News

Ghazipur: छापेमारी कर लिए 39 नमूने, दो को चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित खाद, बीज व कीटनाशक की दुकानों पर गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने छापेमारी कर अलग-अलग किस्म के 39 बीज के नमूने लिए। वहीं दो दुकानदारों को स्टाक रजिस्टर पूरा न होने पर कड़ी चेतावनी भी दी। इससे संबंधितों में हलचल रही।

खरीफ की फसल की बोआई का समय आ गया है। ऐसे में दुकानदारों की ओर से किसानों को मिलावटी बीज की बिक्री को रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी ने जिले में जांच अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत स्टेशन रोड पर उन्होंने जांच कर मिलावटी बीजों का नमूना लिया। वहीं दुकानदारों की ओर से उर्वरक के रजिस्टर का स्टाक पूरा न किए जाने पर फटकार लगाते हुए आगे से ऐसी गलती न करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि गलती फिर से दोहराई गई तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी की जानकारी होते ही कई दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर इधर-उधर सरकने लगे।


जिले में किसी भी दुकानदार को मिलावटी बीज, खाद व कीटनाशक नहीं बेचने दिया जाएगा। कंपनियों के बीजों व उर्वरकों की जांच कराई जाएगी। सैंपल फेल आने पर उचित कंपनी व दुकानदार दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।-मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी।


खाद्य विभाग ने लिए सरसों तेल के दो नमूने

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गुरुवार को नगर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सरसों के तेल के दो नमूने लिए। अचानक हुई छापेमारी से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।


अभिहित अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने फुल्लनपुर बाइपास एवं स्टीमरघाट के पास से एक-एक नमूना सरसों के तेल का लिया और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला को भेज दिया। बताया कि जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा। इस मौके पर अवधेश कुमार, श्रीराम, गोपालचंद एवं समला यादव आदि थे।

'