Today Breaking News

Ghazipur: जमानियां ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 16 विकास खंडों में 1237 ग्राम प्रधान और 1648 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को चुना जाना है। रविवार को हुई मतगणना देर रात तक चलती रही। ऐसे में जहां कुछ विकास खंडों के प्रधान और बीडीसी के जीत की घोषणा हुई तो कई की बाकी रही। उधर, जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे।

जमानियां: चकमेदिनी नंबर-दो के ग्राम प्रधान पद पर रामानंद सैयदराजा में विगन मथारा में मिर्जा शमशाद बेग टोकवा में रामसहाय धुसका में सरिता देवी खरगशीपुर में मुसर्रत खानम अभईपुर में सूर्यमुखी अनधियारा में मदन कालनपुर ललिता आलमगंज कौसरी बेगम किशुनीपुर जोगियामार बेबी रामपुर सलेमपुर में सुजाता मधुमालपुर उर्फ मदनपुरा में गीता रायपुर में आजाद हरबल्लमपुर में देवमुनि डिल्लाचवर में मेनका सरैया में राममूरत जगदीशपुर में मनोज निर्वाचित हुए। 


'