Today Breaking News

Ghazipur: बारात में गए युवक की जयमाल के दौरान गोली लगने से मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल स्थानीय थाना क्षेत्र के मनियां गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष मौर्य की रविवार की रात जयमाल के दौरान चली गोली लगने से मौत हो गई। वह पट्टीदार के पुत्र की बारात में शामिल होने के लिए सांगराव, बक्सर (बिहार) गया था। घटना की सूचना मिलते ही संतोष के परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को शव मनियां लाया गया। परिजनों ने शव गाजीपुर-भरौली मार्ग पर रखकर चक्काजाम करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने पर वे मुकदमा दर्ज कराने के लिए शव लेकर बिहार के करमपुर थाने चले गए।

मनियां गांव रामाश्रय मौर्य बेटे सुनील मौर्य की बारात रविवार की शाम घर से बिहार के बक्सर जिले के सांगरांव गांव में गई थी। बड़े खुशगवार माहौल ‌में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन को शुभचिंतक व बाराती आशीर्वाद दे रहे थे। इसी बीच किसी ने भीड़ से मंच की ओर फायरिंग कर दी। इससे संतोष मौर्य के बायें पैर के निचले हिस्से में गोली लग गयी। इससे वह वहीं गिर पड़ा। 


आनन-फानन में उसे बक्सर के किसी निजी डाक्टर के पास ले जाया गया। इलाज के दौरान ही रक्त अधिक स्राव होने की वजह से और तत्काल रक्त की व्यवस्था नहीं होने से उसकी मौत हो गई। उसका शव सोमवार को पूर्वाह्न दस बजे गांव मनिया लाया गया। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब परिजन शव को नमनियां गांव के सामने गाजीपुर-भरौली राजमार्ग पर रखकर चक्काजाम का प्रयास करने लगे। इसकी तुरंत सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पहुंच गयी। थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्र ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को सांगरांव गांव के थाना कमरपुर ले जाने की सलाह दी, क्योंकि घटना कमरपुर थाना क्षेत्र की है। इसपर परिजन शव को कमरपुर थाने ले गये। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी तथा तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

'