Today Breaking News

Yas Cyclone : बनारस, गाजीपुर सहित पूर्वांचल में कल की रात से घनघोर बारिश के संकेत, 15 डिग्री नीचे जा सकता है पारा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बंगाल की खाड़ी में उठा यास चक्रवात हूबहू अरब सागर वाले टाक्टे चक्रवात की तर्ज पर ही बारिश के साथ बनारस, ग़ाज़ीपुर और पूर्वांचल भर में तूफान भी ला सकता है। यास बंगाल की खाड़ी में ही चक्रवाती तूफान की शक्ल में आ चुका है और उड़ीसा व बंगाल के तट पर जोरदार तरीके से टकराने के बाद पूरे उत्तर भारत में आंधी-पानी और तूफान के स्वरूप में हाहाकार मचाएगा। यहां तक कि सोमवार से ही बनारस और पूर्वांचल के वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में हल्के बादल छाने लगे हैं, जो कि चक्रवाती बारिश की ओर संकेत दे रहे हैं। टाक्टे की ही तरह से बारिश से तापमान तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति काफी सावधान रहने की जरूरत है।

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बनारस और गाजीपुर सहित पूर्वांचल के उत्तरी छोर गोरखपुर, देवरिया, बलिया आदि जिलों में घनघाेर बारिश की संभावना बन रही है। मौसम की यह मार इस क्षेत्र में 26 मई की रात तक पूरी तरह से दिखने लगेगा। वहीं उत्तर-पूर्व की ओर से तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान काफी गिर जाएगा। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार भी बनारस में रिकार्ड तोड़ करीब 80 मिलीमीटर के आसपास बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 18-20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि हल्के-फुल्के बादल और बारिश की संभावना मंगलवार और बुधवार दिन में भी जताई जा रही है मगर ऐसे आसार लग नहीं रहें। 


15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही हवाएं

इस बीच सोमवार को बनारस का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया। इसके साथ ही उत्तर की ओर से करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

'