Today Breaking News

Ghazipur: यास चक्रवात खत्म मगर गाजीपुर में अभी भी हल्की बारिश का रहेगा दौर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यास का तूफान भले ही खत्म हो गया हो मगर गाजीपुर समेत पूर्वांचल भर में बादल और बारिश की हल्की बौछारें अभी भी जारी है। तापमान अभी भी औसत रूप से 25 डिग्री सेल्सियस के ही आसपास रहा। यह बूंदाबांदी आज दोपहर तक चल सकती है।

यास चक्रवात के कारण गाजीपुर जनपद में अब तक करीब 71 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पिछले शुक्रवार को कुल 31 मिलीमीटर तक, वहीं गुरुवार को लगभग 43 मिलीमीटर तक वर्षा हुई थी। विगत 48 घंटे में हवा की अधिकतम गति 24 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार चक्रवात का असर लगभग समाप्ति की ओर है, हालांकि इसके बावजूद अभी भी गाजीपुर की हवाओं में नमी 98 फीसद तक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश की कोई संभावना नहीं है, मगर तीन-चार तक बादल छाए रहेंगे।


आज गाजीपुर जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 15 डिग्री नीचे गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि एक रिकार्ड गिरावट है। वहीं कल रात तक न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो कि न्यूनतम तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा। तापमान के ये आंकड़े ठंड के दिनों का अहसास करा रहे हैं।

'