Ghazipur: श्रमिक व ग्रामीणो का होगा वैक्सीनेशन के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर ने आदेशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केन्द्रो/जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए सी०एस०सी० 3.0 परियोजना के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के अनुपालन में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सी0एस0सी0 3.0 परियोजना के अन्तर्गत संचालित समस्त जनसेवा केन्द्रों के खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि वह प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कोविंड-19 के नियमों का पालन करते हुए दिव्यांग व्यक्तियों,श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हेतु निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकीरण COWIN Portal (www.cowin.gov.in) पर कराना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होने ने आदेशि किया है कि दिनांक 15 मई, 2021 द्वारा निरक्षर व्यक्ति जो स्वयं कोविड पोर्टल पर पंजीकरण कराने में सक्षम नहीं है, उन व्यक्तियों को जनपदों में स्थापित कामन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने जनपद में समस्त जनसेवा केन्द्रो को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि वह प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कोविंड -19 के निययमों का पालन करते हुये वैक्सीनेशन हेतु निरक्षर व्यक्ति जो स्वयं कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने में सक्षम नहीं है, का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण COWIN Portal ( www.cowin.gov.in ) पर कराना सुनिश्चित करें।