Today Breaking News

Ghazipur: करंडा व सेवराई में एक वोट से प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर बने ग्राम प्रधान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई/ करंडा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सेवराई की दो महिला एवं करंडा के दो प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को एक-एक एवं दो वोट से पटखनी देकर परचम लहराया। 

गाजीपुर न्यूज़ टीम सेवराई के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई पर मतगणना के दौरान शेरपुर ग्राम सभा से पुष्पा 168 वोट पाकर विजयी घोषित हुई जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी 167 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। बकैनिया से प्रियंका ने अपने प्रतिद्वंदी को एक वोट से पराजित कर जीत का परचम लहराया। प्रधान पद के लिए सुरहां के मनोज राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को सात मतों से, हथौरी से पवन कुमार ने आठ वोट से अपने निकटम प्रतिद्वंदी दामोदर को हराकर जीत दर्ज की। गाजीपुर न्यूज़ टीम करंडा के अनुसार तुलापट्टी से बंशी राम मात्र दो और बक्सा से मोती यादव एक वोट से विजयी रहे।

'