उप्र सेवायोजन विभाग ने की पहल, घर बैठे मिलेगी आनलाइन ट्रेनिंग के साथ नौकरी की सौगात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना संक्रमण काल में युवाओं को नौकरी देने के अवसर की तलाश की जा रही है। इसी तहत एक नजी कंपनी से हुए करार में कंपनी की ओर से आनलाइन प्रशिक्षण के साथ नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इस महीने के अंत तक प्रशिक्षण शुरू होने की संभावना है। चारबाग के गुरु गोविंद सिंह मार्ग स्थित सेवायोजन निदेशालय के मॉडल करियर सेंटर के कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि एक निजी कपनी से समझौता हुआ है। पंजीकृत युवाओं को गूगल मीट के माध्यम से 100 दिन की ट्रेनिंग के बाद नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए युवाओं का पंजीयन होगा। 25-25 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। सूबे में 100 से अधिक मॉडल करियर सेंटरों के माध्यम से युवाओं की ऑनलाइन काउंसिलिंग करने की कवायद इस महीने के अंत से शुरू होगी। केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन महानिदेशालय की ओर से पूरे देश के युवाओं को जोड़ने की पहल चल रही है। प्रदेश के 92 सेवायोजन कार्यालयों के साथ ही देश के 900 से अधिक कार्यालयों को जोड़कर बनाए गए नेशनल करियर सर्विस के माध्यम से काउंसिलिंग व रोजगार देेने की तैयारी चल रही है। 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को करियर से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उप निदेशक सेवायोजन और प्रभारी माॅडल करियर सेंटर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी है। सरकार के निर्देश के साथ ही काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी।
ऐसे कराएं होगा पंजीयन
सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवाओं को आनलाइन काउंसिलिंग के लिए युवा वेबसाइट https://forms.gle/bfA8dCim9QcVuxYH8 पर भी अपना पंजीयन करा सकता है। सेवायोजन विभाग की बेवसाइट sewayojan.up.nic.in या फिर सेवायोजन एप से बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकार प्रीति चंद्रा ने बताया कि अभी आनलाइन काउंसिलिंग का आदेश अभी नहीं आया है। आते ही स्कूलों के माध्यम से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी।