Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना की रिपोर्ट के लिए हंगामा, नदारद रही पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जहां शासन-प्रशासन लाख उपाय कर रहा है, वहीं लोग सारे प्रयासों को विफल करते नजर आ रहे हैं। यही हाल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर देखने को मिला। यहां सारे गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आयी। 

यहां उन लोगों की भीड़ लगी थी, जो लोग मतगणना स्थल पर जाना चाहते थे। क्योंकि यह निर्देश दिया गया है कि यहां वही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे, जिनकी रिपोर्ट कोविड-19 की निगेटिव होगी। इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मारामारी होती रही। यही नहीं यहां पहुंचे लोग जबरदस्ती अस्पताल के कर्मचारियों से अस्पताल की मुहर और पर्चियां छीनकर फरार हो गये। वह स्वयं अपने को निगेटिव लिखकर अपना प्रवेश पास बनाने लगे। 

लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन पुलिस प्रशासन का कहीं अता-पता तक नहीं चला। हो-हंगामा मचा रहा। इस बारे में कोतवाल भुड़कुड़ा व उपजिलाधिकारी जखनियां से शिकायत तक की गयी, फिर भी कोई नहीं पहुंचा। अंत में यहां के कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी और इसकी शिकायत की, तब उनके निर्देश पर स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और वहां पहुंचकर किसी तरह भीड़ के बीच पर्चियां बंटवायी।

'