Ghazipur: छेड़खानी के मामले में दो पक्ष आपस में भिड़े, तीन घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर थाना क्षेत्र के बारा पूर्वी नयी बस्ती में रविवार को छेड़खानी के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गये। दोनों पक्ष के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह नियंत्रित किया। दोनों पक्ष के लोगों को गहमर थाना ले आने के बाद समझौता कराकर मामले को शांत कराया, पर एक पक्ष के लोग फिर दूसरे पक्ष के घर पहुंचकर हमला बोल दिया। हालांकि, तब तक सूचना पर फिल गहमर पुलिस पहुंच गयी, जहां हमलावर फरार हो गये।
गांव निवासी कमलेश चौधरी पुत्र शुभदयाल चौधरी के घर रविवार को शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। जहां घर से बारात निकलने वाली ही थी। तभी गांव के ही चंदन राम पुत्र शिवराम व अरविंद राम पुत्र बहादुरराम कमलेश चौधरी के घर की युवतियों के साथ छेड़खानी करने लगे। इसपर कमलेश चौधरी चंदन व अरविंद से उलझ गया। इसके बाद कमलेश व चंदन, अरविंद के बीच विवाद शुरू हो गया। जहां दोनों पक्षों की तरफ से दस-दस की संख्या में गोलबंद होकर ग्रामीण आपस में भिड़ गये। इसकी सूचना मिलते ही गहमर पुलिस वहां पहुंच गयी। फिर मामले को किसी तरह नियंत्रित करने के बाद दोनों पक्ष के लोगों को गहमर थाना ले आयी। जहां आपस में समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन दोनों पक्ष जब वहां से घर आये, तो चंदन राम, अरविंद राम फिर गोलबंद होकर कमलेश चौधरी के घर मारपीट करने के लिए पहुंच गया। घर में किसी के नहीं मिलने पर वहां के सामानों को तितर-बितर कर दिया। तभी सूचना दिये जाने पर गहमर पुलिस फिर से वहां पहुंच गयी। पुलिस को आता देख हमलावर वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से कमलेश चौधरी के चाचा जंगली चौधरी को पकड़ कर थाना ले आयी। दूसरे पक्ष के सभी लोग फरार हो गये थे। गहमर थाना के प्रभारी हरिनारायण शुक्ल ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।