Today Breaking News

Ghazipur: ट्रैक्टर और मैजिक की टक्कर में दो घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर चट्टी पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर और मैजिक की टक्कर हो गई, इसमें दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। यह घटना बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। मैजिक में सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं। दुघर्टना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

बलिया जनपद के चितबड़ा गांव निवासी ज्ञानेश्वर कश्यप, परमेश्वर कश्यप, सोनी, अमित अपनी माता 55 वर्षीया छठिया देवी का बनारस के बीएचयू में इलाज कराकर निजी मैजिक से घर वापस चितबड़ा गांव जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुण्डेसर चट्टी के समीप मैजिक और सामने से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाला। ज्ञानेश्वर कश्यप (35) और ड्राइवर अभय (30) बुरी तरह घायल हो गए। मैजिक में सवार छठिया देवी, परमेश्वर कश्यप व कुमारी सोनी को मामूली खरोचे आईं। दुघर्टना की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी मछटी ओंकार तिवारी, कांस्टेबल सत्येंद्र और हेड कांस्टेबल राजमणी भारती मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा ही है। बाद में छठिया देवी, परमेश्वर कश्यप और कुमारी सोनी घर लौट गए। पुलिस ने ट्रैक्टर और मैजिक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।

'