Ghazipur: दुकान का ताला तोड़कर चार लाख रुपये की चोरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर क्षेत्र के फूली गांव स्थित चट्टी पर शुक्रवार की रात अकबर अंसारी के किराने की दुकान व गोदाम का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ चार पहिया गाड़ी से लगभग चार लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गये। इसकी जानकारी दुकान स्वामी को शनिवार की सुबह हुई, जिसके बाद उसने इसकी तहरीर स्थानीय थाना को दी है।
पीड़ित दुकान स्वामी अकबर अंसारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम वह दुकान बंद कर चला गया था। इसी बीच रात को चोर सुनसान होने का फायदा उठाते हुए दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी दुकान स्वामी को तब हुई, जब वह शनिवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। जहां देखा कि दुकान के मुख्य द्वार का आठ ताला व गोदाम का ताला टूटा पड़ा है। इसे देख अकबर अंसारी के होश उड़ गए। इसपर दुकानदार शोर मचाते हुए आस-पास के लोगों से पूछताछ करने लगा।
आवाज सुनकर अगल-बगल के दुकानदारों की भीड़ लग गयी। लेकिन चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद स्थानीय पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गयी है। दुकान स्वामी ने बताया कि शुक्रवार की शाम जंगीपुर मंडी व गाजीपुर से लगभग 4 लाख रुपये के किराना का सामान लेकर आया था और दुकान में रखवा दिया था। चोरों को कहीं से इसकी भनक लग गयी होगी। जहां रात में मौका देखकर दुकान का ताला तोड़ दिये और लाखों रुपये के सामान को अपने साथ लाये गाड़ी पर लादकर भाग निकले। इस संबंध में थाना निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि दुकान स्वामी की ओर से चोरी की तहरीर मिली है।
इस घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जायेगा। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होने के चलते हर तरफ चोर सक्रिय हो गये हैं। शाम होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है, जिसका चोर फायदा उठाते हुए आसानी से अपने चाल में कामयाब हो जा रहे हैं। पुलिस की चक्रमण तो होती है, लेकिन हर समय पुलिस एक ही जगह तो नहीं रह सकती है, इसलिए चोरों को चोरी करने में और आसानी हो जा रही है। चोर ऐसी ही सुनसान एरिया को निशाना बना रहे हैं।