Today Breaking News

टाटा स्टील का ऐलान: कोरोना से मरने वाले स्टाफ़ के परिवार को देता रहेगा वेतन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. टाटा स्टील ने कहा है कि वह भारत में अपने उन कर्मचारियों के परिवारों को नियमित वेतन देता रहेगा जिनकी मौत कोविड-19 के कारण हुई है.

कंपनी ने कहा है कि वह मृत कर्मचारियों के आश्रित परिजन को उस समय तक वेतन, घर और मेडिकल सुविधाएँ तक देता रहेगा जब तक कि वो कर्मचारी जिसकी मौत हुई, वो 60 साल के नहीं हो गए होते यानी रिटायर नहीं हो गए होते.


कंपनी ने उन कर्मचारियों के बच्चों की ग्रैजुएशन तक की शिक्षा का खर्च उठाने का ऐलान भी किया है.


टाटा स्टील के इस कदम की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ़ हो रही है.


इससे पहले ओयो रूम्स ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गँवाने वाले अपने स्टाफ़ के परिवारों के लिए मदद का ऐलान किया था.


कंपनी ने मृत कर्मचारियों के परिजनों को आठ महीने का वेतन और पाँच साल तक उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का ऐलान किया था.


इसके अलावा ग्लास यानी काँच बनाने वाली कंपनी बोरोसिल ने भी कहा था कि वो कोविड-19 के कारण मरने वाले अपने कर्मचारियों के परिजनों को अगले दो साल तक सैलरी देगी.

'