Ghazipur: ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण दो दिन 25 और 26 मई को होगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर कोरोना के चलते चल रही अटकलों पर शासन ने विराम लगा दिया है। इसको लेकर पंचायतराज विभाग को आदेश निर्गत कर जिलाधिकारी 24 मई को शपथ ग्रहण के संबंध में अधिसूचना जारी करेंगे।
शपथ ग्रहण दो दिन 25 एवं 26 मई को सामुदायिक भवन, पंचायत भवन तथा सहज जनसेवा केंद्रों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल आयोजित होगा। इसको लेकर शपथ ग्रहण का प्रोफार्मा भी संबंधित को समय से पहले उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है। शपथ ग्रहण के बाद 27 मई को नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित कर उसमें पंचायतों के विकास से संबंधित कार्ययोजना बना प्रस्ताव पास कर पंचायत की समित का गठन किया जाएगा, ताकि ग्राम पंचायतों में महीनों से ठप पड़े विकास को गति दी जा सके। इस बाबत जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधान तथा सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने को लेकर आदेश शासन की ओर से प्राप्त हो चुका है। निर्धारित 25 एवं 26 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल शपथ ग्रहण आयोजित होगा।