गाजीपुर में 25 हजार का इनामी गंगा यादव को एसटीएफ ने दबोचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी जोन में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में वाराणसी एसटीएफ की यूनिट ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी पाई। एसटीएफ ने गाजीपुर में कार्रवाई करते हुए अपहरण समेत कई मामलों में वांछित 25 हजार के इनामियां अपराधी गंगा यादव को दबोच लिया। पुलिस ने उसे भुडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया और फिर केस दर्ज करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बात दें कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कई केस दर्ज हैं।

बुधवार को एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गाजीपुर में 25 हजार इनामियां गंगा यादव को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने भुड़कुडा थाना क्षेत्र के ग्राम घटारो के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आजमगढ़ के बघरा थाना तरवां का मूल निवासी अभियुक्त गंगा यादव दबंगई के बल पर पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुका है, इसका एक अपराधिक गैंग है। यह अपने गैंग के साथ मिलकर फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी, लूट व मारपीट आदि की घटना कारित करता है। 


2013 में अपने गैंग के साथ मिलकर जनपद मिर्जापुर के रहने वाले जूता व्यापारी अमित गुप्ता का फिरौती हेतु अपहरण किया था। ग्राम घटारो थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर का रहने वाला विरेन्द्र यादव इसका मित्र था और गैंग के एक साथी से मिलने के लिये आया था। आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। एसटीएफ ने कार्रवाई को थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर में दाखिल किया और स्थानीय पुलिस को सौंपते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी बरामद की है।


'