Today Breaking News

Ghazipur: जिला पंचायत अध्यक्ष पर काबिज होगी सपा: ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रत्याशी को समाजवादी पार्टी की बैठक बुद्धवार को लोहिया भवन में आयोजित की गई। समाजवादी पार्टी की बैठक में सपा के विजयी और सहयोगी जिला पंचायत सदस्यों ने भागीदारी की। दूसरी पार्टियों से सपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं ने भी भागदारी की और उनका स्वागत किया गया। बैठक में बागी सदस्‍यों ने जिला कार्यकारिणी पर टिकट वितरण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। 

बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर सपा हमेशा से जीती है और इस बार भी सपा का प्रतिनिधि ही जिला पंचायत अध्यक्ष होगा। कोर कमेटी बैठक करके प्रत्‍याशियो का नाम चयन करेगी और स्‍वीकृति के लिए हाईकमान को भेजा जायेगा। सपा सुप्रीमो पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। सत्ता की हनक में कुर्सी पाने का सपने देखने वालों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। इस दौरान विधायक वीरंद्र यादव, जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य नेताओं ने जिला पंचायत सदस्यों से संवाद किया। सपा की बैठक में जिला सदस्‍य राजेश यादव, बसंत यादव, आकाश यादव, गोविंद यादव, देवेंद्र यादव टिंकू, नरेंद्र यादव, रणजीत यादव, बंगाली यादव, सुनील यादव राजेश यादव, पांचू यादव आदि शामिल रहे।


विकास के लिए बीडीसी सदस्यों से किया संवाद

विकास खंड जमानियां से बीडीसी सदस्य चुनी गई पूजा तिवारी ने बुधवार को बीडीसी सदस्यों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सदस्यों का साथ मिलकर ही क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। ब्लॉक प्रमुख गठन के बाद सड़क, पानी और मूलभूत सुविधाओं की सूची बनाकर गांव स्तर पर कार्य करने की आवश्कता है। पूजा तिवारी ने कहा कि जमानियां क्षेत्र में गंगा पार के गांव कई साल से पिछड़े और विकासहीन है, उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा। उनके प्रतिनिधि चंदन तिवारी का कई जगह लोगों ने स्वागत किया और उर्मिला देवी के प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव उर्फ गुड्डू ने सभी क्षेत्र पंचायत समर्थकों के साथ ही यादव महासभा की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया।

'