Today Breaking News

यूपी पंचायत चुनाव परिणाम: धरे रह गए आदेश, दावे और वादे, मतगणना स्‍थलों पर उमड़ी भीड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के नतीजे आज आ जाएंगे। आज 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला आज होना है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मतगणना की सशर्त इजाजत दी थी। कहा गया था कि मतगणना स्‍थल पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराया जाएगा लेकिन आज सुबह आठ बजे जब मतगणना शुरू हुई तो प्रदेश के तमाम जिलों में मतगणना स्‍थलों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नज़र आईं। मतगणना स्‍थलों पर प्रत्‍याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है।

इस बीच हाथरस में चार मतगणना कर्मी संक्रमित निकले हैं। हाथरस के मुरसान स्थित मतगणना केंद्र पर ये चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर फैलते ही वहां खलबली मच गई। हाथरस के सादाबाद में मतगणना केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। उधर, अयोध्या में भी मतगणना स्‍थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से सड़क किनारे जुटना शुरू हो गई थी। 


उधर, सिद्धार्थनगर में भी लोगों के बीच संक्रमण का डर जरा भी देखने को नहीं मिल रहा है। जिले के 14 क्षेत्रों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर सुबह 8:00 बजे से तय समय पर मतगणना शुरू हुई तो लोग भीड़ की शक्‍ल में नज़र आए। इस दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों में कोरोना का डर बिल्‍कुल नहीं दिख रहा। ना तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही कोई एक-दूसरे से दूरी बना रहा है।

Ghazipur Panchayat Chunav Result 2021 : पहले कम बूथों वाले गांवों से शुरू होगी मतगणना, आधी रात के बाद सभी परिणाम आने की संभावना

'