गाजीपुर में कपड़ों से अधिक बिक रहे कफन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी बाजार बंद है और लोग नितांत जरूरी वस्त्र कफन आदि खरीदने के लिए दुकानदारों के घरों तक चक्कर लगा रहे हैं। शादी-विवाह के सीजन में वस्त्रालय और टेलरिग हाउस बंद होने से शूटिग-सर्टिंग और रेडीमेड कपड़ों की मांग कम हो गई है, लेकिन संक्रमण काल में लगातार हो रहे मौतों की वजह से कफन खूब बिक रहे हैं।
सिधौना, बिहारीगंज, अनौनी, खानपुर, गौरी के कपड़ा विक्रेताओं का कहना है कि लोग पुराने कपड़ों में त्योहार और विवाह में तो शामिल हो सकते हैं परंतु मृत शवों के लिए नए कफन और दाह संस्कार में जरूरी नए वस्त्रों के बिना क्रियाकर्म नही हो सकता है। मृतकों के घरवाले शव के अंतिम वस्त्र के लिए दुकानदारों से संपर्क कर उनसे कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं और लोगों की जरूरत समझकर दुकानदार भी जरूरी कपड़े अपने घर से उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं।