Today Breaking News

Ghazipur: लोगों को अधिक से अधिक वैक्शिनेशन कराने का सचिव ने दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद के नोडल अधिकारी एवं सचिव उत्तर प्रदेश शासन समीर वर्मा सोमवार को कोविड-19 महामारी और उसके रोकथाम के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में ली। इसमें उन्होंने बचाव के लिए प्रतिदिन होने वाले कोरोना टेस्ट (एनटीजन, आरटीपीसीआर) चिकित्सालयों में आक्सीजन की उपलब्धता, वैक्शिनेशन, कोविड-सेन्टर, चिकित्सालय में बेड, मास्क, सेनेटाइजेशन, दवाओं की उपलब्धता तथा ग्राम पंचायतों व ग्रामसभा में गठित टीम द्वारा लगाये जा रहे वैक्शिनेशन व उसकी उपलब्धता की जानकारी ली।

लोगों को अधिक से अधिक वैक्शिनेशन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में जितने सरकारी व प्राईवेट अस्पताल है, उनके चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुए महामारी से निपटने के लिए पूरी तैयारी करें, ताकि किसी भी परिवार को समस्याओं का सामना न करना पड़े। जनपद में सभी को मास्क का प्रयोग प्रत्येक दशा में कराना अनिवार्य रहेगा बिना मास्क के पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


ग्रामीण स्तर पर जिला पचायत राज अधिकारी व शहरी क्षेत्रों में ईओ नगर पालिका द्वारा प्रति दिन साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जाये, कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से होम आइसोलेशन के मरीजों का हालचाल लेते रहे तथा उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में अन्त्येष्टि स्थलों पर कमजोर व असहाय व्यक्तियों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दिया जाये। इसके लिए अन्त्येष्टि स्थलों पर टीम लगाने का निर्देश दिया। गंगा नदी में किसी के द्वारा शव प्रवाहित नहीं किया जायेगा। इस पर विशेष ध्यान दिया जायें। 


तत्पश्चात उन्होंने इण्टीग्रटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर आईसीसीसी विकास भवन का स्थलीय निरिक्षण कर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, अपर जिलाधिकारी विरा. राजेश सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, प्रशिक्षु पीसीएस प्रतिभा मिश्रा, टीम-9 के सदस्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


'