Today Breaking News

Ghazipur: 25 मौतों के बाद सौरम गांव में कराया जा रहा सेनेटाइजेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना की दूसरी लहर ने नंदगंज क्षेत्र के सौरम गांव को विरान बना दिया है। गांव में बुखार सहित सर्दी, जुखाम से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं थी। हर घर में लोग बीमार थे। बीमारी के साथ हीं गांव में मृत्यु के भी आंकडा बढ़ने लगा। ग्राम प्रधान सीमा जायसवाल ने डीएम को पत्र लिखकर कैंप लगाकर कोरोना जांच कराने की मांग की। जिसके बाद गांव में दो बार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कैंप स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई। जिसमें पांच लोग पाजिटिव मिले। गांव में देखते हीं देखते दो युवाओं समेंत 25 लोगों की मौत हो गई।

नंदगंज क्षेत्र के सौरम गांव में बीमारी से मौत होने वालों की संख्या बढ़ने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा डीएम से कोरोना की जांच करने के लिए कैंप लगाने की अपील के बाद दो दिन कैंप लगाई गई। वहीं बीमारों को घर में आइसोलेट किया गया। बीमारी का डर लोगों के जेहन में ऐसे बैठ गई कि लोग घरों में कैद हो गए। मौत के बढ़ते आंकड़ों से गांव में कोहराम मच गया। हमेशा चहल कदमी वाली सड़के सन्नाटे की भेट चढ़ गई। डर ऐसा की मुसिबत के घड़ी में हमेशा एक दूसरे के सहायता में उठने वाले ग्रामीणों के हाथ कतराने लगे। जान बचाने के लिए घरों में बीमार लोगों का हालचाल लोगों ने लेना छोड़ दिया। गांव में अभी लोग खौंप के सांए में जी रहें है।


गांव में बीमारी बढ़ने के बाद कोरोना जांच के लिए कैंप लगाने की अपील डीएम एमपी सिंह से की, जिसके बाद गांव में दो बार कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान जांच पांच लोग पाजिटिव मिले थे। गांव में लगातार सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। अब गांव में पूर्व स्थिती में सुधार है।-सीमा जायसवाल, ग्राम प्रधान, सौरम

'