Today Breaking News

Ghazipur: घरेलू विवाद में पति ने की सिर कूंचकर पत्नी की हत्या, आरोपी हिरासत में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय में सोमवार की सुबह एक पति ने ही अपने पत्नी की कैंची व ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

क्षेत्र के बरहपार भोजूराय निवासी स्व. जगन्नाथ पाल के पुत्र पत्तू पाल (50) ने अपनी पत्नी बिंदा देवी से झगड़ा करने के बाद सोमवार की सुबह करीब सात बजे हत्या कर दी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को मृतका के बेटे विशाल ने बिलखते हुए बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां से झगड़ा करने के बाद उसके सिर को ईंट और कैंची के प्रगर से कूंचकर मार डाला। आरोपी सूरत के एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है, जो तीन दिन से घर आया था। 


पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों से सूचना पाकर मृतका के डढ़वल निवासी भाई सत्यनारायण पाल भी मौके पर पहुंच गया। उसने तहरीर देकर पत्तू पाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि छह माह पहले भी जब उसका बहनोई घर आया था, तब भी उसकी बहन के साथ झगड़ा झंझट किया था। मृतका के दोनों बेटे आशीष और विशाल नाबालिग हैं। बड़ा बेटा 11वीं में तो छोटा विशाल 7वीं का छात्र है। मृतका अपने दोनों बेटों के साथ ही घर पर रहती थी। मृतका के सास व ससुर की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतका के पति का दूसरा भाई अलग रहता है। एसओ दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

'