Today Breaking News

Ghazipur: सादात व जखनियां ब्लाक के जिला पंचायत सदस्‍यों के जीत हार का विवरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात व जखनियां ब्‍लाक के जिला पंचायत सदस्‍यों का विवरण निम्‍न है। जिसमे सादात प्रथम से विजेता विद्या पत्‍नी राधाकृष्‍ण को 8772 मत, पराजित तेतरी देवी पत्‍नी रामसूरत को 3786 मत मिले। 

सादात द्वितीय से विजेता नीलम पत्‍नी अखिलेश को 4527, पराजित गायत्रि देवी पत्‍नी त्रिलोक को 3289 मत मिले। सादात तृतीय से विजेता अजय कुमार पुत्र सिधारी को 3410 मत व पराजित सुदामा पुत्र गिरधारी को 3147 मत मिले। जखनियां प्रथम से विजेता श्‍यामलाल पुत्र नामवर को 5219 मत, पराजित केवली देवी पत्‍नी केदार यादव को 5068 मत मिले। जखनियां द्वितीय से विजेता भरत राम पुत्र हीरु राम को 4372 मत व पराजित गिरजा देवी पत्‍नी रामाधार को 3880 मत मिले। जखनियां तृतीय से विजेता प्रियंका सरोज को 10724 मत, पराजित श्‍याम कुमारी पत्‍नी सुबेदार राम 4196 मत मिले। जखनियां चतुर्थ से विजेता लीलावती देवी पत्‍नी हरिकेश खरवार को 3003 मत, पराजित मधु खरवार पत्‍नी राहुल खरवार को 2985 मत मिले। जखनियां पंचम से विजेता आनंद पुत्र लावेंद्र 4737 मत व पराजित महातिम पुत्र पांचू को 2691 मत मिले।


 
 '