Today Breaking News

Ghazipur: सादात ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार को हुई मतगणना देर रात तक चलती रही। ऐसे में जहां कुछ विकास खंडों के प्रधान और बीडीसी के जीत की घोषणा हुई तो कई की बाकी रही। उधर, जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे।

सादात: ग्रामसभा शिकारपुर से रीना यादव, आतमपुर छपरा से सभाजीत, महुरसा से इसराजी, क्वांटी से उत्कर्ष पांडेय, बरवाकला से नन्दिनी, बनकटा से रीता, माहपुर से राधिका, अकबरपुर से शारदा, खलीलपुर से उर्मिला यादव, गहनी से राजेश कुमार यादव, हीरानंदपुर से सनीपाल, नादेपुर से नीरज, बरहपार-भोजूराय से कैलाश, वीरभानपुर से पल्टू, मखदूमपुर से रुखसाना, शिशुआपार से रीता राय, सरसौली से पूनम, बूढ़नपुर से सतीश तिवारी, ससना से दुर्गेश यादव, प्यारेपुर से गुल्लू प्रताप, कबीरपुर से नीरा देवी, भवरूपुर से ऊषा देवी, खिजिरपुर से राजकुमार, खुटही से रीना सिंह, रामदासपुर से सुनीता देवी, डिहवा से आजाद चौहान, देवापार से मुनिया प्रधान पद पर निर्वाचित हुई। निर्वाचन अधिकारी बब्बन प्रसाद ने बताया कि बीडीसी सीट के लिए शिकारपुर से अनिल कुमार यादव, गहनी प्रथम से रिंकू कुमार, महुरसा से लल्लन, बूढ़नपुर मिठाई लाल, खिजिरपुर रोहित प्रजापति, शिशुआपार विष्णु प्रसाद, ससना ऊषा देवी और बरहपार भोजूराय से विद्या विजयी हुई।

'