Today Breaking News

Ghazipur: रेवतीपुर ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 16 विकास खंडों में 1237 ग्राम प्रधान और 1648 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को चुना जाना है। रविवार को हुई मतगणना देर रात तक चलती रही। ऐसे में जहां कुछ विकास खंडों के प्रधान और बीडीसी के जीत की घोषणा हुई तो कई की बाकी रही। उधर, जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे।

रेवतीपुर: ओमप्रकाश यादव बवाड़ा, माधुरी सुजानपुर, पवन नसीरपुर, सुमन सिंह भिक्खीचौरा, मुरहिया बीरउपुर, उर्मिला सुगवलिया, हेमराज पटखौलिया, डारीडह दासू, बड़ौरा शशिकांत, अवती सुनीता, असाव श्रीप्रकाश, उधरनपुर जंगबहादुर, गोपालपुर गांव से विनोद प्रधान पद पर विजयी घोषित हुए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड सात संध्या, वार्ड नंबर 18 संतरा देवी, वार्ड नंबर 23 माखनचंद, वार्ड नंबर 31 रमाकांत, वार्ड नंबर 67 अनिल गुप्ता, वार्ड नंबर 53 अजय कुमार, वार्ड नंबर 54 रहीम, वार्ड नंबर 51 रेनू ,वार्ड नंबर 50 विनोद पांडेय, वार्ड नंबर 40 शिवजी तिवारी, वार्ड नंबर 72 शमीम अंसारी, वार्ड नंबर 73 सुरेंद्र यादव, वार्ड नंबर 74 कृष्णानंद, वार्ड नंबर 75 रीता, वार्ड नंबर 76 से प्रियंका देवी विजयी हुई। 


'