Ghazipur: राकेश राय ने संभाली एशिया की सबसे बड़ी ग्रामसभा की कमान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित रेवतीपुर ब्लाक के 46 ग्राम पंचायतों ने शपथ के बाद कार्यभार ग्रहण किया। मतदाताओं के आंकड़े में एशिया की सबसे बड़ी ग्रामसभा रेवतीपुर में प्रधान राकेश राय ने पंचायत की कमान संभाली।
उन्होंने विकास खंड में रेवतीपुर के प्रधान होने की आनलाइन शपथ ली और गांव को मॉडल गांव बनाने का संकल्प भी लिया। राकेश राय ने बताया कि एशिया के सबसे बड़ी ग्रामसभा के मतदाताओं ने जो भरोसा जताया है उसे बरकरार रखेंगे। इसके अलावा नवली से जमशेद ,गौरा से अरुंधति ,बसुका से सुएब, नगसर नेवाजूराय से पूजा ,नगसर मीर राय से विजय शंकर, आठहठा से अशोक, बीरउपुर से मुरहिया, परमानंदपुर से अनिल, हसनपुरा से उपेंद्र ,सुहवल से आशा, पटकनिया से सोनू, भीखीचौरा से सुमन, डेढगांव से राधेश्याम, पकड़ी से सच्चिदानंद ,उधरनपुर से जंग बहादुर, टोगा से रिता, साधोपुर उर्फ रामपुर से मनसा, कल्याणपुर से रमेश, उतरौली से सीमा ,त्रिलोकपुर से रामअवतार ,महनाकला से हुस्नबान, गरगरन से गीता, बड़ौरा से शशिकांत ,डारीडीह से दासु, बेमुवा से सीमा ,गोहदाबिशनपुरा से नीता, अवती से सुनीता, आसाव से श्री प्रकाश, नूरपुर से पंकज ,सरहुला से धर्म प्रकाश, बवाडामुस्तकहम से ओम प्रकाश ने शपथ ग्रहण के बाद गांव के विकास का होमवर्क शुरू कर दिया।