बिना लाव लश्कर गुरुद्वारा पहुंचे PM मोदी, कोविड प्रोटोकॉल हुआ फेल!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सिख धर्म के नौंवे गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह दिल्ली स्थित शीश गंज गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना की। प्रधानमंत्री यहां बिना किसी सुरक्षा रूट और स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था के पहुंचे थे। इससे पहले कई मौके पर प्रधानमंत्री कई मौके पर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे हैं।
देश आज कोरोना संक्रमण के बीच गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व मना रहा है। गुरुद्वारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है हलाकि कुछ लोग बिना मास्क पहने हुए भी दिख रहे हैं।
आज पीएम नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री आवास से गुरुद्वारे के लिए निकले तो ट्रैफिक नहीं रोकी गई। उनके काफिले के साथ दूसरे भी वाहन चल रहे थे। पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रर्थना की। इस दौरान उनके साथ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।
Today morning, Prime Minister Narendra Modi visited Gurudwara Sis Ganj Sahib in Delhi and offered prayers on the 400th Prakash Purab of Guru Teg Bahadur. He visited there without a security route and special security arrangements at the Gurudwara.
— ANI (@ANI) May 1, 2021