Today Breaking News

Ghazipur: सड़कों पर घूम रहे लोग, नहीं बरत रहे सावधानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है और इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाए गए हैं। इसके बावजूद बेवजह लोग खासकर युवा वर्ग सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। नतीजा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने में मुश्किलें आ रही है। 

मालूम हो कि प्रतिबंध की मदद से शारीरिक दूरी में मदद मिलेगी और लोग अपने घरों में रहेंगे। साथ ही साथ वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। कोरोना काफी खतरनाक वायरस है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में गाजीपुर जिले में इस वायरस से कई लोगों की जान चली गई है। इसके बाद भी युवा वर्ग इस वायरस को काफी हल्के में ले रहे हैं और अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है। घर-घर आंगनबाडी व आशा कार्यकत्री लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई है, लेकिन लोग इसे दरकिनार कर सड़कों बिना कार्य के हीं घूमते नजर आ रहे है।


पुलिसकर्मियों के पूछने पर नहीं दिया जवाब

प्रतिबंध के दौरान रविवार को जब मोटरसाइकिल पर घूमते कई युवाओं को रोक कर पुलिस ने घर से निकलने का कारण पूछा तो किसी ने भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। हर युवा बहाने बनाते नजर आये। हालांकि पुलिस ने उन युवाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवाओं को ऐसा लगता है कि युवा होने के चलते उनका प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत है तो संक्रमण क्या बिगाड़ लेगा, लेकिन युवाओं की यह सोच खुद को मुसीबत में डालने जैसा है। यह वायरस युवाओं के लिए भी उतना ही जोखिम वाला साबित हो सकता है, जितना कि बुजुर्गों व बच्चों के लिए खतरनाक है। लगातार लोगों को संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए बिना कार्य के घर से नहीं निकलने का सलाह दिया जा रहा है, लेकिन लोग सावधानी नहीं बरत रहे है।


बिना मास्क पहने बाजरों में घूम रहें लोग

कठवामोड़। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग लापरवाह हो गए है। मछली बाजार में लोग उचित दूरी सहित बिना मास्क पहने हीं खरीदने में जुटे है। कोरोना के दूसरी लहर के बीच यह बात सामने आई है कि संक्रमितों में 50 फीसद से अधिक युवा पाये जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि युवा अपनी सुरक्षा को ले काफी कम परवाह करते हैं। इस बात को इससे भी बल मिलता है कि बाजारों में बिना मास्क घूमने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की मिलती है। अधिकतर युवा एक तो मास्क नहीं लगाते और जो लगाते हैं वे अपने मास्क मुंह अथवा नाक के नीचे ही रखते हैं। इससे इतर युवा बिना कारण बाजार आदि जाते रहते हैं। युवाओं द्वारा शारीरिक दूरी को लेकर भी लापरवाही बरती जाती है।

'