UP Panchayat Election Results 2021: प्रत्याशियों और एजेंटों का रेला उमड़ा, गाइडलाइन की धज्जियां उड़ीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Panchayat Election 2021 Results : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल के बीच शुरू हो गई है। मतगणना शांति और पारदर्शी तरीके से हो सके, इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतगणना में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है।
लाइव अपडेट-
-हरदोई में महिला उम्मीदवार घर पर, मतगणना केंद्रों पर परिजनों ने संभाला मोर्चा
-प्रयागराज के विकासखंड कौड़िहार की मतगणना चल रही है। बाहर भारी फोर्स मुस्तैद है। तालाबंदी के बावजूद प्रत्याशियों के समर्थकों की भी भारी भीड़ व लग्जरी गाड़ियां मतगणना स्थल के बाहर नजर आ रही हैं।
-धर्मनगरी चित्रकूट में रविवार को सुबह निर्धारित समय पर कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई। अलग अलग ब्लाक स्तर पर हो रही मतगणना के दौरान भीड़ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं।
-महोबा में मतगणना के पहले सोशल डिस्टेंसिंग हुई धड़ाम
-अयोध्या के मया में उड़ रही है कोविड गाइड लाइन की धज्जियां। मीडिया कन्ट्रोल रूम नदारद।
- संभल जिले के आठ विकास खंडों में चार पदों पर 16884 प्रत्याशियों के लिए हुए मतदान के बाद रविवार को किसी भी स्थान पर समय से मतगणना शुरू नहीं हो सकी। कोरोना काल में मतगणना स्थलों पर प्रत्याशियों और एजेंटों की भीड़ जुटी तो सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो गई।
-लखनऊ के गोसाईगंज मतगणनास्थल पर कोरोना गाइडलाइन सामाजिक दूरी का पालन कराने में नाकाम दिखी, गोसाईंगंज पुलिस व जिम्मेदार अधिकारी मतगणना स्थल पर उमड़ा जन सैलाब
-कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर में सुबह आठ बजे से पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। जिले में 15988 प्रत्याशियों की किस्मत का काउंटिंग से फैसला होगा। इस दौरान मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं।
-गोंडा जिले में महिला कर्मियों को लाने पड़ रहे हैं बाक्स
- बाराबंकी के मसौली ब्लॉक में मतगणना अभी शुरू नहीं हुई है। कई मतगणना कार्मिक और अभिकर्ता हुए बीमार। रिजर्व कार्मिकों को लगाकर मतगणना की शुरू हो रही तैयारी। मतगणना स्थल के बाहर लगी हजारों की भीड़।
-सीतापुर के गोंदलामऊ स्थित मतगणना स्थल पर कार्मिक की हालत बिगड़ी अफरातफरी के बीच भेजा गया स्वास्थ्य केंद्र, मतगणना स्थल के बूथ नंबर 6 पर है कार्मिक प्रमोद कुमार की तैनाती
- बहराइच के विशेश्वरगंज में मतदान कार्य 9:00 बजे के बाद टेबल पर बक्से आए मत करना लेट में शुरू हुआ
-शामली मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना लगभग आधा घंटा देरी से शुरू हो सकी। जिले में 5 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू किया गया
- फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ को लेकर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई ,बचने के लिए दौड़े एजेंट
कई हुए चोटिल, मची अफरा-तफरी
-लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां में प्रत्यशियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
-कानपुर देहात में प्रत्याशियों और एजेंटों का रेला उमड़ा, कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ीं
-हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर प्रवेश शुरू हुआ । 8.25 पर स्टांग रूम खोला गया । 8.40 पर मतपेटी बाहर लाई गई मतपत्रों की छटनी का कार्य हुआ शुरू।
-कन्नौज में मतगणना केंद्र गेट के बाहर उम्मीदवारों और उनके एजेंट का हुजूम, कौन कराएगा कोविड गाइड लाइन का पालन।
-सुलतानपुर में धनपतगंज ब्लाक के मतगणना स्थल हर्ष महिला पीजी कालेज में कोरोना नियम धराशाई । 8.38 बजे तक नहीं शुरू हुई मतगणना। मतगणना एजेंटों को भी अभी तक नहीं मिला प्रवेश।
-सहारनपुर जिले के नानौता समेत सभी मतगणना केंद्रों पर पुलिस तैनात हैं। नानोटा के श्री राम कृष्ण इंटर कॉलेज पर प्रत्याशियों तथा अभिकर्ताओं ने पंहुचना शुरू किया। वंही मतगणना स्थल पर थानाध्यक्ष शौबीर नागर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है।
-गोंडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना इटियाथोक के राम देव प्रसाद बालिका इन्टर कॉलेज में करीब एक घंटे देर से शुरू हुई। स्ट्रांग रूम को करीब साढ़े आठ बजे खोला गया। जिस जिस मतगणना काउंटर में मतदान कर्मी नही थे वहा पर रिजर्व काउंटर कर्मी को लगाया गया। मतगणना केन्द्र पर कोई भी तेजी देखी नही देखने को मिली। यहा पर मतगणना में लगे कर्मी अपनें अपनें काउंटर पर बैलेट बाक्स का इन्तजार करते दिखे।
-कानपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। इससे पहले मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों, एजेंटों की भीड़ लग गई। मतगणना केंद्र तक जाने के लिए लंबी कतारें देखी गईं।
-सीतापुर में कई स्थानों पर नहीं शुरू हो सकी मतगणना, मतगणना स्थल के बाहर लगी हैं लंबी कतारें
-सुल्तानपुर में मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन हुई ध्वस्त, मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी समर्थकों की उमड़ी भारी भारी भीड़
-गोंडा में मतगणना केंद्र के बाहर अंदर प्रोटोकॉल रस्म अदायगी बना है। अभी तक किसी भी केंद्र पर मतगणना शुरू नहीं हो पाई है। सख्त कर्फ्यू के बीच मतगणना का आदेश बेमानी बना। स्थिति बेहद खराब।